Jabalpur News: टैक्स बकाया होने पर रांझी में सील किया गया बारात घर, 2 शराब दुकानों पर भी हुई तालाबंदी

Jabalpur News: A wedding hall in Ranjhi was sealed due to tax arrears, and two liquor shops were also closed.

Jabalpur News: टैक्स बकाया होने पर रांझी में सील किया गया बारात घर, 2 शराब दुकानों पर भी हुई तालाबंदी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। राजस्व वसूली को लेकर नगर निगम प्रशासन ने शहर में एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए, बड़े बकायदारों के विरुद्ध कड़ी और प्रभावी कार्रवाई की है। आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार के निर्देश पर, अपर आयुक्तों ने संभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के 3 संभागों में यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस व्यापक अभियान के तहत, निगम ने बकाया राशि जमा न करने वाले संस्थानों और व्यक्तियों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई, नल कनेक्शन काटने, और तालाबंदी जैसे कठोर कार्रवाई की है।

और तेज होगी कार्यवाही- निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि इस कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। निगमायुक्त ने बताया कि निगम का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि जो नागरिक नियमित रूप से टैक्स भर रहे हैं, उनके साथ न्याय हो। यह कार्रवाई उन बकायदारों के लिए एक अंतिम संदेश है, जो जानबूझकर निगम का राजस्व रोक रहे हैं।

कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आज संभाग क्रमांक 4 छोटी लाइन गोरखपुर में बड़े बकायादारों से बकाया राशि वसूली के दौरान, जार्ज डिसिल्वा वार्ड नंबर 12 में संपत्ति स्वामी सोने लाल उर्फ सुंदर लाल पिता तोडर लोधी एवं अन्य संपत्ति आई.डी. नंबर 1000508058, बकाया एवं संहाल राशि 80 लाख 16 हजार 3 सौ 50 रूपये जमा नहीं करने पर 08 दुकानों पर ताला लगाया गया, दूसरी संपत्ति पर 2 लाख 39 हजार 3 सौ 94 रूपये बकाया होने पर ताला लगाया गया। वार्ड 15 में संपत्ति आई.डी. 1000494795 सुधा मालवीय पर बकाया राशि 1 लाख 2 हजार 36 रूपये होने पर दुकान में तालाबंदी की कार्यवाही की गई।

उन्होंने बताया कि नरसिंह वार्ड नंबर 14 में संपत्ति स्वामी मुकेश जायसवाल, आई.डी. नंबर 1002259104 पर 9 लाख 71 हजार 9 सौ 44 रूपये होने पर कुर्की की कार्यवाही के दौरान 2 लाख रूपये का आंशिक चेक से भुगतान कर आपत्ति निराकरण होने पर शेष राशि कल जमा की जावेगी। संभाग क्रमांक 3 दादा बाबू राव वार्ड क्रमांक 09 संपत्ति 1000488730 पर बकाया राशि 1 लाख 9 हजार 5 सौ 72 रूपये होने पर तालाबंदी की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त श्री विद्यानन्द वाजपेई ने बताया कि संभाग क्र. 12 के अंतर्गत 4 बड़े बकायादारों में कुर्की एवं तालाबंदी की कार्यवाही के दौरान 1,00,000 एवं 93,000 बकाया राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार गलगला बाजार में स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें चालान, जुर्माना एवं टैक्स वसूली सामूहिक रूप से कार्रवाई की गयी।

कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने बताया कि संभाग क्रमांक 10 लाला लाजपत राय वार्ड में आर.आई. एवं टी.सी. के साथ टैक्स वसूली एवं कल दिनांक को लोक अदालत हेतु जानकारी दी जा रही है। इसके साथ-साथ वार्ड क्रमांक 70 में पटेल बारात घर के टैक्स की राशि रुपए 5 लाख 94 हजार 9 सौ 53 रुपये बकाया होने पर पटेल बारात घर सील करने की कार्रवाई की गयी एवं गंदगी होने पर चालानी कार्यवाही भी की गई।

अपर आयुक्त अरविन्द शाह ने बताया कि संभाग क्रमांक 15 के वार्ड क्रमांक 76 में मढ़ई एवं परियट में स्थित देशी-विदेशी शराब की 2 दुकानों में लगभग 2 लाख रूपये की राशि बकाया है, जिसे कुर्की एवं तालाबंदी कर राशि 78 हजार 8 सौ रूपये स्थल पर ही जमा कराई गई। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गंदगी फैलाने पर 10 हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया। उन्होंने बताया कि केशरवानी दूध डेरी परियट में बकाया 1 लाख रूपये की राशि जमा कराई गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेरी में गंदगी पाये जाने पर 50 हजार रूपय की राशि का स्पॉट फाइन लगाया।

कार्यवाही के दौरान अरविन्द शाह, अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, विद्यानंद बाजपेई, अंजू सिंह, संभागीय अधिकारी शैलेंद्र सिंह कौरव, नरेश शर्मा, मयंक चौरसिया, संतोष अग्रवाल, उपयंत्री सुश्री सचेतन सिंह, राजस्व निरीक्षक किशोर कुमार दाहिया, कृतिका, हरनारायण पटेल, शिरीष उपाध्याय, अमित दुबे, मधुलिका चौधरी, अनिल केवट, सहायक राजस्व निरीक्षक संदीप सिंह बघेल, धर्मेश पाठक, हर्षा पटेल, राजेश डेनियल, सुनील भल्ला, रामनाथ, अभिनेष बडगैया, अभिषेक दुबे, अनुज केवट, बलराम लोधी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, धर्मेन्द्र राज, पोलाराव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, श्रीमती राधा पवार, अनंत दुबे, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मणकोरी, सुपरवाइजर नायडू, श्रीनिवास लो, प्रभारी वार्ड सुपरवाइजर विजय कुशवाहा, रोमेश राठौर, रत्नेश आदि उपस्थित रहे।